सोना पहनने वाले हो जाए सावधान,
पहनने से पहले इस बात का रखें ख्याल
1 months ago
Written By: Anjali
क्या हर किसी को सोना पहनना चाहिए? जानें ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सही और गलत
सोना एक बहुमूल्य धातु है जिसे न सिर्फ धन और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है, बल्कि यह आर्थिक संकट के समय में भी लोगों का सहारा बन सकता है। भारत में विशेष रूप से सोने को शुभ माना जाता है। शादी-ब्याह, त्योहार और अन्य शुभ अवसरों पर लोग सोना खरीदते या उपहार में देते हैं। लेकिन क्या वास्तव में हर किसी को सोना पहनना चाहिए? चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है।
सोना और ज्योतिष का संबंध
ज्योतिष के अनुसार इसका उत्तर 'नहीं' है। वैदिक ज्योतिष में सोने का संबंध सूर्य और बृहस्पति (गुरु) ग्रह से बताया गया है। ये दोनों ग्रह शुभ, राजसी और तेजस्वी माने जाते हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य और गुरु दोनों ग्रह मजबूत हों, तो सोना पहनना उसके लिए लाभदायक होता है। वहीं यदि ये ग्रह दुर्बल स्थिति में होते है या शनि, राहु और केतु का प्रभाव अधिक हो, तो सोना नुकसान भी पहुंचा सकता है।
किन राशियों को पहनना चाहिए सोना ?
मेष और सिंह राशि के जातक (सूर्य की राशियाँ)
धनु और मीन राशि के जातक (गुरु की राशियाँ)
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इन राशियों के लोगों को सोना पहनने से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
किन लोगों को सोना पहनना चाहिए?
राजनेता
शिक्षक
व्यापारी
लीडरशिप रोल निभाने वाले लोग
इन लोगों के लिए सोना शुभ फलदायक हो सकता है।
किन राशियों को सोना नहीं पहनना चाहिए?
वृषभ
मिथुन
मकर
कुंभ
इन राशियों के जातकों को बिना ज्योतिषीय परामर्श के सोना नहीं पहनना चाहिए। गुरु ग्रह को शरीर में चर्बी का कारक माना गया है। ऐसे में जिनकी कुंडली में गुरु पहले से ही प्रभावी है, उन्हें सोना पहनने से मोटापा और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।
सोना पहनना आमतौर पर शुभ और लाभकारी माना जाता है, लेकिन यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता। किसी भी प्रकार के आभूषण, खासकर सोने से बने गहनों को पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली का विश्लेषण करवा लेना चाहिए। सही मार्गदर्शन से न केवल आप सोने के शुभ प्रभावों का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि अनचाहे दुष्प्रभावों से भी बच सकते हैं।