दूल्हा घुटनों पर बैठ दुल्हन का हाथ चूमने ही वाला था, तभी पंडित जी ने रोका और कर दिया कमाल,
लोग बोले– बस ऐसा ही पंडित चाहिए
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: आजकल शादियों में नए-नए अंदाज़ और विदेशी रिवाजों का चलन बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया और इंटरनेट की वजह से लोग दुनिया भर की परंपराओं को अपनाने लगे हैं। खासकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और जयमाला के बाद के पलों को खास बनाने की होड़ लग गई है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन के हाथ को घुटनों के बल बैठकर चूम रहा है। तभी पंडित जी बीच में आते हैं और पूरे अंदाज़ में दुल्हन को गाइड करते हैं कि उसे क्या करना है। पंडित जी के इस स्टाइल को देखकर लोग कह रहे हैं कि हमें ऐसे ही मॉडर्न पंडित चाहिए।
पंडित जी ने रुकवाया प्यार का सीन और दुल्हन को समझाया तरीका
वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला हो चुकी है और दूल्हा घुटनों पर बैठकर दुल्हन का हाथ चूमता है। इसी बीच पीछे खड़े पंडित जी हाथ उठाकर सबको रुकने का इशारा करते हैं। वे फिर खुद दुल्हन का हाथ पकड़कर उसे बताते हैं कि दूल्हे का हाथ कैसे पकड़ना है और उसके बाद दुल्हन भी दूल्हे का हाथ चूमती है। पंडित जी के इस मॉडर्न तरीके ने लोगों का दिल जीत लिया है।
क्या है यह हाथ चूमने की रस्म
हिंदू शादियों में हाथ चूमने जैसी कोई परंपरा नहीं होती। यह कोई पारंपरिक रस्म नहीं है बल्कि फिल्मों और सोशल मीडिया से प्रेरित होकर इसे नया ट्रेंड बना दिया गया है। विदेशों में भी यह कोई स्थापित रस्म नहीं है, हां इंग्लैंड में महिलाएं जब सम्मान पाती हैं तो पुरुष उनके हाथ को झुककर चूमते हैं।
वीडियो हुआ वायरल पर पंडित जी बने इंटरनेट सेंसेशन
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @moody_girll5 ने शेयर किया है, जिसे अब तक 17 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वीडियो पर लिखा है कि हमें ऐसे ही मॉडर्न पंडित जी चाहिए। कमेंट सेक्शन में लोग पंडित जी की तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उनका नंबर मांग रहा है, तो कोई उन्हें बुक करना चाहता है। एक यूज़र ने लिखा पंडित जी ने तो नया वर्जन अपडेट कर दिया। दूसरे ने कहा दुल्हन ने तो किस किया ही नहीं। तीसरे यूज़र ने मजाक में लिखा पहले ये कन्फर्म करो कि दोनों शादी करना भी चाहते हैं या नहीं। वैसे इस वायरल वीडियो ने यह दिखा दिया है कि अब शादियों में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, पंडित जी भी इंटरनेट स्टार बन सकते हैं बस थोड़ा मॉडर्न टच होना चाहिए।