1 रुपये के सिक्के से दूर करें जीवन की बड़ी परेशानियां,
आसान और प्रभावशाली उपाय
1 months ago
Written By: anjali
भारतीय ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में ऐसी कई समस्याओं का समाधान बताया गया है जो आम लोगों के जीवन में अक्सर आती हैं – जैसे कि आर्थिक तंगी, लगातार बीमार रहना, कामों में रुकावटें या मेहनत के बावजूद सफलता का ना मिलना। इन सबके पीछे कई बार ऐसे कारण होते हैं जो सामान्य इलाज या प्रयासों से हल नहीं हो पाते। लेकिन अगर आप कुछ बेहद सरल और सस्ते टोटके करते हैं, तो बड़े से बड़े संकट को टालने में कोई समस्या नहीं होगी। इनमें से एक उपाय है 1 रुपये के सिक्के से जुड़ा टोटका।
बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए टोटका
अगर बिना किसी स्पष्ट कारण के आप बार-बार बीमार हो रहे हैं या शरीर में ऊर्जा की कमी बनी रहती है, तो यह उपाय जरूर करें:
रात को सोते समय 1 रुपये का सिक्का अपने सिरहाने रखकर सोएं।
सुबह उठकर उस सिक्के को किसी श्मशान या सुनसान स्थान पर फेंक आएं।
इस उपाय से नकारात्मक ऊर्जा और बीमारी के प्रभाव में कमी आती है और स्वास्थ्य में सुधार होने लगता है।
कामों में आ रही रुकावट दूर करने का उपाय
यदि आपकी मेहनत के बावजूद काम पूरे नहीं हो रहे या बार-बार असफलता हाथ लग रही है, तो यह उपाय कारगर हो सकता है:
सोते समय 1 रुपये का सिक्का तकिए के नीचे रख लें।
अगली सुबह उस सिक्के के साथ कुछ और पैसे जोड़कर किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को दान कर दें।
इससे आपके भाग्य में सकारात्मक परिवर्तन होगा और काम बनने लगेंगे।
आर्थिक तंगी को दूर करने का टोटका
पैसों की कमी, कर्ज़ या लगातार धन की हानि जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो शुक्रवार को यह खास उपाय करें:
शुक्रवार की शाम माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें।
पूजा में 5 पीली कौड़ियां (यदि सफेद कौड़ियां हों तो उन्हें हल्दी या केसर से पीला कर लें) और 1 रुपये का सिक्का अर्पित करें।
अगले दिन सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहनें।
पूजा में अर्पित कौड़ियां और सिक्का एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।
इससे धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।