विनायक चतुर्थी और छठ पर्व का शुभ संयोग, करें ये आसान उपाय,
जीवन में आएंगे सुख, समृद्धि और सफलता
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
अक्टूबर का महीना कई शुभ संयोग लेकर आया है। इस बार 25 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। हिंदू परंपरा में इस दिन भगवान गणेश, जो प्रथम पूजनीय माने जाते हैं, की विशेष पूजा की जाती है। इसी दिन से छठ पर्व की भी शुरुआत होगी, यानी 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ होगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी और छठ पूजा का ये अद्भुत संयोग बेहद शुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन कुछ आसान उपाय करने से करियर, व्यापार, दांपत्य जीवन और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा सकता है।
बिजनेस में सफलता के लिए करें ये उपाय अगर आप लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं लेकिन बिजनेस में मनचाही सफलता नहीं मिल रही, तो आज का दिन आपके लिए खास है। आपको बस एक दूर्वा की गांठ (घास जो गणेश जी को प्रिय है) लेकर उस पर 11 बार मौली या कलावा लपेटना है। इसके बाद इसे भगवान गणेश जी को अर्पित करें। ऐसा करने से अड़चनों से मुक्ति मिलेगी और व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा।
खेल के क्षेत्र में तरक्की के लिए जपें शक्तिविनायक मंत्र अगर आप खेल की दुनिया में आगे बढ़ना चाहते हैं या किसी प्रतियोगी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो आज के दिन शक्तिविनायक गणपति मंत्र का जाप बेहद फलदायी रहेगा। मंत्र है,“ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं” इस मंत्र का 108 बार (एक माला) जप करें। जप के लिए लाल चंदन की माला सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। अगर ये उपलब्ध न हो, तो मूंगा, स्फटिक, रुद्राक्ष या श्वेत चंदन की माला पर भी जप किया जा सकता है। मान्यता है कि इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे उसे सफलता के अवसर मिलने लगते हैं।
दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए करें ये उपाय यदि आपके वैवाहिक रिश्ते में तनाव चल रहा है या आप अपने जीवनसाथी से जुड़ाव को और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन एक डिब्बी में थोड़ा सिंदूर रखें, उसमें एक रुपये का सिक्का डालें, और भगवान गणेश के चरणों में चढ़ाएं। इसके बाद गणेश जी से अपने रिश्ते की स्थिरता और प्रेम की कामना करें। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच विश्वास और स्नेह बढ़ेगा, और रिश्ते की डोर मजबूत होगी।
आर्थिक स्थिरता के लिए धारण करें 8 मुखी रुद्राक्ष अगर आपके जीवन में आर्थिक अस्थिरता बनी हुई है, तो इस वैनायकी चतुर्थी पर 8 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें। धूप-दीप से पूजन करने के बाद इसे गले में धारण करें। मान्यता है कि यह रुद्राक्ष श्री गणेश का प्रतीक होता है, जो धन, समृद्धि और सफलता का मार्ग खोलता है। इससे आर्थिक रुकावटें दूर होती हैं और आय के नए स्रोत बनने लगते हैं।
संतान सुख और नई नौकरी के लिए करें ये उपाय अगर आपकी संतान किसी परेशानी में है या जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रही है, तो आज श्री गणेश जी के आगे संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। वहीं, अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं और सफलता नहीं मिल रही है, तो गणेश जी को 11 बेसन के लड्डू अर्पित करें और उनके चरणों को स्पर्श कर आशीर्वाद लें। विश्वास है कि ऐसा करने से जल्द ही अच्छी नौकरी के अवसर मिलेंगे और करियर में प्रगति होगी