घर में लगा रहे है पंचमुखी हनुमान जी की यंत्र,
तो इन बातों का रखें खास ख्याल
1 months ago
Written By: ANJALI
जीवन में आने वाली समस्याओं और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए पंचमुखी हनुमान जी का आशीर्वाद सबसे प्रभावी माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इनकी विशेष मूर्ति या चित्र घर में स्थापित करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं। आइए जानते हैं पंचमुखी हनुमान के महत्व और इन्हें सही दिशा में स्थापित करने के वास्तु नियम।
पंचमुखी हनुमान के पाँच मुखों का रहस्य-
1. पूर्व दिशा (वानर मुख):शत्रुओं पर विजय दिलाता है।
2. पश्चिम दिशा (गरुड़ मुख): जीवन की बाधाएँ दूर करता है।
3. उत्तर दिशा (वराह मुख): शक्ति, यश और धन प्रदान करता है।
4. दक्षिण दिशा (नरसिंह मुख): भय और नकारात्मकता को समाप्त करता है।
5. आकाश दिशा (अश्व मुख): मनोकामनाएँ पूर्ण करता है।
घर में पंचमुखी हनुमान स्थापित करने के वास्तु नियम-
मुख्य द्वार पर: बुरी शक्तियों को घर में प्रवेश से रोकता है।
दक्षिण दिशा में: वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।
दक्षिण-पश्चिम कोने में: सबसे गंभीर वास्तु दोष भी खत्म हो जाते हैं।
विशेष निर्देश: मुख्य मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।
पंचमुखी हनुमान के लाभ
संकटों से रक्षा
भय और असफलता से मुक्ति
धन-समृद्धि में वृद्धि
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
पारिवारिक शांति और सुख
सुझाव:प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल रंग के फूल अर्पित करें।
पंचमुखी हनुमान जी की उपासना और सही वास्तु नियमों से आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। यदि आप भी जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे हैं, तो आज ही इन शक्तिशाली उपायों को अपनाएँ।
ध्यान रखें मूर्ति/चित्र की स्थापना से पहले किसी विद्वान पंडित से सलाह अवश्य लें।