जानिए चूड़ियां खरीदने का सबसे शुभ दिन,
बरते ये सावधानी
9 days ago
Written By: ANJALI
इस साल 26 जुलाई, शुक्रवार को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। विवाहित महिलाएं इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करके अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं। सोलह श्रृंगार के साथ नई चूड़ियां पहनना इस पर्व का खास रिवाज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चूड़ियां खरीदने और पहनने के लिए शुभ दिन व समय कौन-सा है?
चूड़ियां खरीदने का सबसे शुभ दिन
रविवार व शुक्रवार: इन दिनों नई चूड़ियां खरीदने व पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
हरियाली तीज (26 जुलाई): चूंकि यह शुक्रवार है, इस दिन चूड़ियां खरीदना विशेष फलदायी माना जाता है।
इन दिनों न करें चूड़ियों की खरीदारी
मंगलवार: मंगल ग्रह का प्रभाव उग्र होता है, जिससे वैवाहिक जीवन में कलह की आशंका रहती है।
शनिवार: शनि देव का यह दिन दुख व अशांति लाता है, इसलिए चूड़ियां न खरीदें।
अमावस्या, ग्रहण व मासिक धर्म: इन अवधियों को धार्मिक रूप से अशुद्ध माना जाता है।
कांच की चूड़ियों के विशेष लाभ
सकारात्मक ऊर्जा: कांच की चूड़ियां नकारात्मकता दूर करके घर में खुशहाली लाती हैं।
सुहाग का प्रतीक: इन्हें पहनने से पार्वती जी का आशीर्वाद मिलता है।
अन्य सावधानियां
यदि मंगलवार/शनिवार को चूड़ियां पहननी हों, तो पहले तुलसी माता को अर्पित करें। लाल या हरे रंग की चूड़ियां शुभ मानी जाती हैं।