कब मनाई जाएगी अजा एकादशी,
जानें क्या है व्रत का महत्व
1 months ago
Written By: anjali
भाद्रपद का महीना हिन्दू पंचांग में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पावन माह में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी), भगवान गणेश का प्राकट्य दिवस (गणेश चतुर्थी) और राधा अष्टमी जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं। इसके साथ ही इस महीने की एक और खास तिथि है — अजा एकादशी, जो भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन भक्तजन व्रत और पूजन कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
अजा एकादशी कब मनाई जाएगी?
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन अजा एकादशी आती है। यह तिथि पूर्ण रूप से भगवान विष्णु की आराधना के लिए मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी पापों का नाश होता है और सुख, समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
अजा एकादशी 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारंभ: 18 अगस्त 2025, शाम 05:22 बजे
एकादशी तिथि समाप्त: 19 अगस्त 2025, दोपहर 03:32 बजे
व्रत व पर्व का दिन: 19 अगस्त 2025 (उदय तिथि के अनुसार)
अजा एकादशी व्रत का महत्व
अजा एकादशी व्रत भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने का श्रेष्ठ अवसर है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और भौतिक व आध्यात्मिक सुखों में वृद्धि होती है।
अजा एकादशी पारण का समय 2025
पारण तिथि: 20 अगस्त 2025
पारण का समय: सुबह 05:15 बजे से 07:49 बजे तक
पारण के दिन स्नान-ध्यान कर लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें, फिर अन्न और धन का दान देकर व्रत खोलें।