सावन में शनिवार को करें ये उपाय,
बनने लगेंगे बिगड़े काम
8 days ago
Written By: ANJALI
सावन माह भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के शनिवार को शिव और शनि देव की संयुक्त पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है? शनि देव, भगवान शिव के परम भक्त और शिष्य हैं। सावन में शनिवार के दिन पूजा करने से गुरु-शिष्य दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 19 जुलाई 2025 को पड़ रहा है सावन का दूसरा शनिवार, जिसे "संपत शनिवार" भी कहा जाता है।
सावन शनिवार पूजा विधि (19 जुलाई 2025)
1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
सुबह ब्रह्म मुहूर्त (4:30-5:30 AM) में उठकर स्नान करें।
साफ वस्त्र पहनकर शिवलिंग या शिव-शनि की मूर्ति को गंगाजल से शुद्ध करें।
2. शिव-शनि को अर्पित करें ये चीजें
शिव जी को चढ़ाएं शनि देव को चढ़ाएं
बेल पत्र, धतूरा सरसों तेल, काले तिल
दूध, दही, शहद लोहे की वस्तु (कील, उंगली में अंगूठी)
आक (मदार) के फूल नीले या काले कपड़े का दान
3. मंत्र जाप करें
शिव मंत्र: "ॐ नमः शिवाय" (108 बार)
शनि मंत्र: "ॐ शं शनैश्चराय नमः" (108 बार)
4. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाएं।
"हे शनि देव, मेरे कष्टों को दूर करें" – इस मंत्र का जाप करें।