क्या है डाउन सिंड्रोम?,
जिस पर फिल्म लेकर आए आमिर खान
1 months ago
Written By: ANJALI
2007 में आई तारे ज़मीन पर ने दिखाया था कि हर बच्चा खास होता है। अब 20 जून को आमिर खान एक बार फिर एक ऐसी ही दिल छू लेने वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जाएगी।
डाउन सिंड्रोम-
डाउन सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं, बल्कि एक जेनेटिक कंडीशन है, जहां 21वें क्रोमोसोम की एक अतिरिक्त कॉपी होती है (कुल 47 क्रोमोसोम)। इससे बच्चों के विकास, सीखने की गति और शारीरिक बनावट पर असर पड़ता है, लेकिन यह संक्रामक नहीं होता।
कैसे पहचानें?
- गोल और चपटा चेहरा
- ऊपर उठी हुई आंखों की बनावट
- मांसपेशियों में कमजोरी
- बोलने/समझने में देरी
हां, वे भी कर सकते हैं बड़े काम!
सही थैरेपी और प्यार से ये बच्चे भी पढ़ाई, आर्ट, म्यूजिक और स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ज़रूरत है बस समाज के सपोर्ट की!
कैसे मिले मदद?
-स्पीच थैरेपी: भाषा सुधारने में
- फिजियोथैरेपी: मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए
- स्पेशल एजुकेशन: उनकी सीखने की गति के अनुसार पढ़ाई
फिल्म का मैसेज
सितारे ज़मीन पर हमें याद दिलाएगी कि अलग होना कमज़ोर होना नहीं है। ये बच्चे भी हमारे समाज का कीमती हिस्सा हैं, जिन्हें बस थोड़े प्यार और मौके की ज़रूरत है।
हर बच्चे के पास है कोई न कोई तोहफा, बस ढूंढ़ने का नज़रिया चाहिए!