आलू का ये यूज जानकर उड़ जायेंगे होश,
एक बार जरुर करें इस्तेमाल
20 days ago
Written By: ANJALI
आज के समय में हर कोई चमकदार, बेदाग और फ्रेश त्वचा चाहता है, और इसके लिए लोग घरेलू उपायों की ओर रुख करते हैं। इन्हीं उपायों में एक बेहद पॉपुलर नाम है—आलू। अक्सर सोशल मीडिया पर आलू से जुड़ी कई ब्यूटी हैक्स वायरल होती रहती हैं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इन हैक्स को अपनाने के बावजूद भी जब त्वचा में कोई फर्क नहीं दिखता, तो गलती किसकी होती है?
असल में, 90% लोग आलू का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। नतीजा ये होता है कि उन्हें स्किन पर वो फायदे नहीं मिलते, जिनका वादा किया गया था। ऐसे में ज़रूरी है कि आप आलू का इस्तेमाल उसकी सही तकनीक के साथ करें। आइए जानते हैं स्किन की अलग-अलग समस्याओं के लिए आलू को कैसे सही तरीके से इस्तेमाल करें।
1. डार्क सर्कल्स और आंखों की सूजन के लिए
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन की समस्या है, तो फ्रिज में रखा ठंडा आलू इस परेशानी को दूर कर सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक आलू को गोल टुकड़ों में काट लें। इन टुकड़ों को 2-3 घंटे तक फ्रिज में रखें। फिर इन्हें अपनी आंखों पर रख लें और कुछ देर के लिए रिलैक्स करें। जब आलू गर्म हो जाए, तब हटा दें। यह तरीका आंखों की थकान, सूजन और डार्क सर्कल्स को कम करने में बेहद असरदार होता है।
2. डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स के लिए
चेहरे पर दाग-धब्बे और मुंहासे की वजह से त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती है। लेकिन आलू और शहद का कॉम्बिनेशन इसमें बहुत कारगर हो सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें।फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह उपाय त्वचा को साफ करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
3. नेचुरल ग्लो के लिए आलू मास्क
हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखे। इसके लिए आलू से बना होममेड फेस मास्क एक बेहतरीन उपाय है।
कैसे करें इस्तेमाल:
एक आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। अब एक टिशू पेपर लें और उसे इस रस में अच्छी तरह भिगो दें। टिशू को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे हटाकर चेहरा धो लें। यह स्किन को फ्रेश, टाइट और चमकदार बनाने में मदद करता है।
अगर आप चाहते हैं कि स्किन केयर में आलू का पूरा फायदा मिले, तो सबसे जरूरी है कि आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें। गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर नतीजे नहीं मिलते और आलू की अहमियत कम आंकी जाती है। इसलिए अगली बार जब भी आप आलू से स्किन केयर करना चाहें, इन तीन आसान और प्रभावशाली तरीकों को ज़रूर आजमाएं।