घरों में आ रहे कॉकरोच से है परेशान तो,
बस इस्तेमाल कर ले ये चीजें
बारिश के मौसम में घरों में नमी बढ़ जाती है, जिससे कॉकरोच और दूसरे कीटों की संख्या भी बढ़ने लगती है। ये कीट न सिर्फ घर को गंदा करते हैं, बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी खराब कर देते हैं। अगर आप भी अपने घर से कॉकरोच को भगाना चाहते हैं, तो ये आसान घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं।
बेकिंग सोडा + चीनी का मिश्रण
बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर कॉकरोच वाले कोनों में छिड़कें। चीनी उन्हें आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उन्हें मार देगा।
बोरिक पाउडर का प्रयोग
बोरिक पाउडर को आटे में मिलाकर छोटी गोलियां बनाएं और कॉकरोच वाली जगहों पर रखें। यह उनके तंत्रिका तंत्र को नष्ट कर देता है।
तेजपत्ता + लौंग का छिड़काव
पिसे हुए तेजपत्ता और लौंग को कॉकरोच वाले स्थानों पर छिड़कें। तेज गंध से कॉकरोच भाग जाते हैं।
नींबू + नमक का पोछा
पानी में नींबू का रस और नमक मिलाकर फर्श पोछें। इससे कॉकरोच दूर रहेंगे और घर में ताजगी आएगी।
पुदीने के तेल का स्प्रे
पानी में पिपरमिंट ऑयल मिलाकर स्प्रे बनाएं और दरारों व कोनों में छिड़कें। यह कॉकरोच को प्राकृतिक रूप से भगाता है।
इन चीजों का छिड़काव करने से आपके किचन और घर में आने वाले कॉकरोच गायब हो सकते है। इसके अलावा आप किचन में खाने को ढ़ककर जरुर रखें।