ऑयली स्किन वालों के लिए चमत्कारी है ये फेस पैक,
मिलेगा ये फायदा
12 days ago
Written By: ANJALI
मानसून की बारिश जहां गर्मी से राहत देती है, वहीं ऑयली स्किन वालों के लिए यह मौसम त्वचा संबंधी समस्याएं भी लेकर आता है। नमी और उमस के कारण चेहरा चिपचिपा हो जाता है, पोर्स बंद होने लगते हैं, और मुंहासे-ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक उपाय ही त्वचा के लिए सुरक्षित और प्रभावी होते हैं। बारिश का मौसम भले ही मन को भाता हो, लेकिन ऑयली स्किन वालों के लिए यह समस्याएं लेकर आता है:
अतिरिक्त सीबम उत्पादन से चेहरा चिपचिपा होना
पोर्स बंद होने से ब्लैकहेड्स और मुंहासे
नमी के कारण त्वचा का डल और बेजान दिखना
3 बेस्ट नेचुरल फेस पैक्स
1. मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल पैक
फायदे:
एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है
पोर्स को डीप क्लीन करता है
नेचुरल ग्लो बढ़ाता है
बनाने की विधि:
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में चुटकीभर हल्दी मिलाएं
गुलाब जल से पेस्ट बनाएं
20 मिनट लगाकर ठंडे पानी से धो लें
टिप: संतरे के छिलके का पाउडर मिलाने से रंगत निखरती है
2. बेसन + दही पैक
फायदे:
डेड सेल्स हटाता है
स्किन टोन इवन करता है
गंदगी से छुटकारा
बनाने की विधि:
1.5 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं
चुटकीभर हल्दी डालें
15 मिनट लगाकर गीले हाथों से मसाज करके धोएं
3. एलोवेरा + चंदन पैक
फायदे:
स्किन हाइड्रेट करता है
मुंहासे कम करता है
सूजन और रेडनेस घटाता है
बनाने की विधि:
2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं
आधा चम्मच नींबू का रस डालें
15 मिनट लगाकर धो लें