बारिश में बाल हो गए है बेजान,
लगाये ये हेयर पैक, आ जायेगी बालों में जान
7 days ago
Written By: ANJALI
बारिश का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और ताजगी लेकर आता है, लेकिन यही मौसम बालों के लिए कई समस्याएं भी पैदा कर देता है। नमी, गंदा पानी और पसीने की वजह से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिससे हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी इस मौसम में बालों के झड़ने से परेशान हैं, तो यहां हम आपको एक आसान घरेलू हेयर पैक बताने जा रहे हैं, जो बालों को मजबूत बनाएगा और हेयर फॉल को कंट्रोल करेगा।
हेयर फॉल रोकने के लिए मेथी-नारियल तेल का पैक
सामग्री:
2 चम्मच मेथी दाना
4 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच प्याज का रस
बनाने की विधि:
मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
सुबह फूली हुई मेथी को पीसकर पेस्ट बना लें।
इसमें नारियल तेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
अंत में प्याज का रस डालकर पैक तैयार कर लें।
लगाने का तरीका:
पैक को स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं।
हल्के हाथों से 5-10 मिनट मसाज करें।
30-45 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
फायदे:
मेथी दाना – बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
नारियल तेल – स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है।
प्याज का रस – हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।