बारिश के मौसम में चिपचिपे बालों से ऐसे पाएं निजात,
ये छोटी सी चीज आयेगी काम
23 days ago
Written By: ANJALI
बारिश का मौसम भले ही सुकून भरा होता है, लेकिन यह बालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं। मानसून में वातावरण में नमी बढ़ने से स्कैल्प ऑयली हो जाता है, जिससे बाल जल्दी गंदे, चिपचिपे और बेजान दिखने लगते हैं। कई बार तो शैंपू करने के कुछ घंटों बाद ही बाल फिर से भारी और चिपचिपे लगने लगते हैं। ऐसे में उन्हें स्टाइल करना भी चुनौती बन जाता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं, तो महंगे प्रोडक्ट्स की जगह कुछ बेहद सस्ते और प्राकृतिक उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसी 10 रुपये की चार घरेलू चीजों के बारे में, जो बालों को सॉफ्ट, क्लीन और चमकदार बना सकती हैं।
1. नींबू – स्कैल्प को दे डीप क्लीनिंग
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। यह न सिर्फ अतिरिक्त तेल हटाता है बल्कि डैंड्रफ और बदबू को भी खत्म करता है। एक कटोरी पानी में आधा या एक नींबू निचोड़ें और शैंपू के बाद आखिरी रिंस के रूप में इसे इस्तेमाल करें।
2. दही – बालों को दे नैचुरल पोषण
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन बालों को गहराई से पोषण देते हैं और उन्हें सॉफ्ट बनाते हैं। 4-5 चम्मच दही लेकर उसे स्कैल्प और बालों की लंबाई में लगाएं। 20-30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। यह उपाय बालों को ठंडक और नमी प्रदान करता है।
3. अंडे की जर्दी – प्रोटीन से भरपूर ट्रीटमेंट
अंडे की जर्दी में बालों को मजबूती देने वाला प्रोटीन होता है। अपने बालों की लंबाई के अनुसार 1 या 2 अंडों की जर्दी निकालें, उसे अच्छे से फेंटें और बालों में लगाएं। 15-20 मिनट बाद शैंपू करें। इससे बाल मजबूत और सॉफ्ट बनते हैं।
4. अलसी के बीज का जेल – शाइन और टेक्सचर में सुधार
अलसी के बीजों में मौजूद ओमेगा-3, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के लिए वरदान हैं। एक पैन में अलसी के बीज उबालें जब तक जेल जैसी स्थिति न बन जाए। ठंडा करके छान लें और बालों में लगाएं। यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है।
मानसून में बालों की देखभाल के लिए महंगे हेयर प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की ज़रूरत नहीं। आपके किचन में मौजूद ये 10 रुपये वाली चीजें ही आपके बालों को नई जान दे सकती हैं। नियमित इस्तेमाल से बाल न सिर्फ साफ और हेल्दी दिखेंगे बल्कि आप स्टाइलिंग में भी आत्मविश्वास महसूस करेंगी।