बालों में चाहिए शाइन,
तो अपनायें लेमनग्रास टी रिंस
1 months ago
Written By: ANJALI
अगर आप अपने बालों को केमिकल-आधारित प्रोडक्ट्स से दूर रखकर नैचुरल तरीके से हेल्दी और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो लेमनग्रास टी रिंस आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। आमतौर पर लेमनग्रास का इस्तेमाल चाय या खाने के फ्लेवर के लिए किया जाता है, लेकिन इसके हर्बल गुण बालों की जड़ों को मजबूती देने के साथ-साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं।
क्यों फायदेमंद है लेमनग्रास टी?
लेमनग्रास में विटामिन A और C, साथ ही फोलेट, आयरन और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व बालों को अंदर से मजबूती देते हैं और हेयर फॉल की समस्या को कम करते हैं। इसमें मौजूद नेचुरल एस्ट्रिंजेंट प्रॉपर्टीज स्कैल्प का ऑयल बैलेंस बनाए रखती हैं और डैंड्रफ को रोकती हैं। इसके अलावा, लेमनग्रास के एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प इंफेक्शन से बचाते हैं, जिससे हेयर लॉस की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।
स्कैल्प को देता है एनर्जी बूस्ट
लेमनग्रास टी का सबसे खास फायदा यह है कि यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। जब बालों की जड़ों तक पर्याप्त पोषण पहुंचता है, तो हेयर ग्रोथ तेज होती है और बाल घने व मजबूत बनते हैं। इसे आप स्कैल्प के लिए एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर मान सकते हैं, जो भीतर से ताजगी देता है।
घर पर ऐसे बनाएं लेमनग्रास टी रिंस
4 से 5 ताजी लेमनग्रास स्टिक या 2 टेबलस्पून ड्राई लेमनग्रास लें।
इसे 3 कप पानी में 5–7 मिनट तक उबालें, जब तक पानी हल्का गोल्डन और सुगंधित न हो जाए।
ठंडा होने पर इसमें चाहें तो थोड़ा एलोवेरा जेल या रोजमेरी ऑयल मिला सकते हैं।
शैंपू करने के बाद इस पानी को धीरे-धीरे स्कैल्प और बालों पर डालें और हल्के हाथों से 2–3 मिनट मसाज करें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
हफ्ते में 1–2 बार लेमनग्रास टी रिंस का इस्तेमाल करना पर्याप्त है। यह न तो स्कैल्प की नेचुरल ऑयल लेयर को नुकसान पहुंचाता है और न ही बालों को ड्राई करता है। नियमित उपयोग से 1–2 महीने में बालों की मजबूती और शाइन साफ नजर आने लगती है।
एक सेल्फ-केयर रिचुअल
लेमनग्रास टी सिर्फ एक हेयर ट्रीटमेंट ही नहीं, बल्कि एक सेल्फ-केयर रिचुअल भी है। इसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है और खासकर गर्मियों में यह सिर को ठंडक और ताजगी देती है। अगर आपके घर या बालकनी में लेमनग्रास का पौधा है, तो यह अनुभव और भी स्पेशल हो सकता है क्योंकि आप अपनी ब्यूटी और हेल्थ का सीक्रेट खुद अपने गार्डन से पा रहे हैं।