काली कोहनी को है चमकाना,
तो अपनायें ये नुस्खे
15 days ago
Written By: ANJALI
कोहनी का कालापन एक आम समस्या है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित करती है। यह त्वचा के रूखेपन, घर्षण, धूप के संपर्क या मेलेनिन के अधिक उत्पादन के कारण हो सकता है। अगर आप भी कोहनी के कालेपन से परेशान हैं, तो चिंता न करें! कुछ सरल घरेलू नुस्खों (Home Remedies for Dark Elbows) से आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कोहनी का कालापन दूर करने के 5 प्रभावी उपाय।
1. नींबू और बेकिंग सोडा – प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट
क्यों फायदेमंद?
नींबू में विटामिन-सी और प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं।
बेकिंग सोडा डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू का रस मिलाएं।
इस पेस्ट को कोहनी पर लगाकर 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें।
सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
2. नारियल तेल और चीनी स्क्रब – मॉइश्चराइजिंग + एक्सफोलिएशन
क्यों फायदेमंद?
नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है।
चीनी एक नेचुरल स्क्रब है जो डेड सेल्स को हटाती है।
कैसे इस्तेमाल करें?
2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
कोहनी पर इस स्क्रब को 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मलें।
10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
3. एलोवेरा और हल्दी – एंटी-इंफ्लेमेटरी + ग्लोइंग स्किन
क्यों फायदेमंद?
एलोवेरा त्वचा को पोषण और हाइड्रेशन देता है।
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और ब्लीचिंग गुण होते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चुटकी हल्दी मिलाएं।
इस मिश्रण को कोहनी पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें।
सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें।
4. खीरा और गुलाबजल – स्किन लाइटनिंग
क्यों फायदेमंद?
खीरे में कूलिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं।
गुलाबजल त्वचा को ताजगी और निखार देता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाबजल मिलाएं।
रुई की मदद से कोहनी पर लगाएं।
20 मिनट बाद धो लें।
रोजाना इस्तेमाल करने से जल्दी असर दिखेगा।
5. शहद और दूध – नेचुरल मॉइश्चराइजर
क्यों फायदेमंद?
शहद में एंटीबैक्टीरियल और हीलिंग गुण होते हैं।
दूध त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
1 चम्मच शहद में 1 चम्मच दूध मिलाएं।
इस मिश्रण को कोहनी पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें।
गुनगुने पानी से धो लें।
हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें।