गाड़ी चलाने से पहले न खायें कटहल,
खानी पड़ सकती है जेल की हवा
2 days ago
Written By: anjali
अगर आपको कटहल (Jackfruit) खाना पसंद है और आप वाहन चलाते हैं, तो सावधान हो जाइए! हाल ही में KSRTC (कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के कई ड्राइवर्स का ब्रेथलाइजर टेस्ट पॉजिटिव आया, जबकि उन्होंने शराब नहीं पी थी। जांच में पता चला कि इसकी वजह कटहल का सेवन था!
कैसे कटहल खाने से फेल हो जाता है ब्रेथलाइजर टेस्ट?
कटहल जैसे मीठे फलों में प्राकृतिक शुगर और इथेनॉल होता है, जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया के साथ मिलकर थोड़ी मात्रा में अल्कोहल बना देता है। इससे ब्रेथलाइजर मशीन गलत रीडिंग दिखा सकती है, भले ही आपने शराब न पी हो!
क्या करें अगर आपने कटहल खाया है?
ड्राइविंग से पहले कटहल या अधिक मीठे फल न खाएं। अगर पुलिस चेकिंग में फंस जाएं, तो 15-20 मिनट बाद दोबारा टेस्ट करवाएं। मुंह साफ करके पानी पी लें, ताकि शुगर कंटेंट कम हो जाए। कुल मिलाकर कटहल खाना गलत नहीं है, लेकिन ड्राइविंग से पहले इससे बचें, नहीं तो नशे में गाड़ी चलाने के झूठे आरोप में चालान कट सकता है!