स्किन केयर में जरुर शामिल करें ये छोटी सी चीज,
बेहतर हो जायेगी आपकी स्किन
10 days ago
Written By: ANJALI
आजकल त्वचा की देखभाल के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फ्रिज में मौजूद एक साधारण चीज - बर्फ - आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकती है? जी हाँ, आइस मसाज न सिर्फ एक ट्रेंडिंग ब्यूटी टिप है बल्कि यह एक पुरानी और प्रभावी तकनीक है जिसका उपयोग सदियों से त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए किया जा रहा है।
आइस मसाज के 5 मुख्य फायदे
सूजन कम करे
सुबह उठने पर चेहरे या आंखों की सूजन को कम करने में मददगार। बर्फ की ठंडक से ब्लड वेसल्स सिकुड़ती हैं, जिससे सूजन घटती है।
पिंपल्स की रेडनेस और सूजन कम करे
पिंपल्स पर बर्फ लगाने से रेडनेस और दर्द कम होता है। बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है।
ओपन पोर्स को टाइट करे
बर्फ की मालिश से पोर्स सिकुड़ते हैं, जिससे त्वचा स्मूथ दिखती है। गंदगी और तेल जमा होने की समस्या कम होती है।
झुर्रियों को रोके
नियमित आइस मसाज से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है। महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में सहायक।
मेकअप के लिए बेस्ट
मेकअप से पहले आइस मसाज करने से मेकअप लंबे समय तक टिकता है। त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
आइस मसाज करने का सही तरीका
बर्फ तैयार करें: साफ पानी की बर्फ के टुकड़े लें।
कपड़े में लपेटें: बर्फ को साफ कॉटन कपड़े या मुलायम तौलिये में लपेटें।
हल्के हाथ से मसाज करें: चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए 1-2 मिनट तक मसाज करें।
खास एरिया पर ध्यान दें: माथा, गाल, ठोड़ी और आंखों के नीचे के हिस्से पर ज्यादा फोकस करें।
मॉइस्चराइज करें: मसाज के बाद अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं।
सावधानियां
सीधे बर्फ को त्वचा पर न रगड़ें, खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को।
ज्यादा देर तक न करें, वरना स्किन ड्राई हो सकती है।
अगर त्वचा पर कट या घाव हो तो आइस मसाज न करें।