क्या होता है हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट?
जानें बालों के लिए कितना फायदेमंद
19 days ago
Written By: ANJALI
हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने, मुलायम और चमकदार दिखें। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, प्रदूषण, धूल-मिट्टी और केमिकल्स की भरमार ने बालों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। खासकर महिलाएं सबसे ज्यादा ड्राई और बेजान बालों की समस्या से जूझती हैं। बाजार में भले ही दर्जनों शैंपू और हेयर ट्रीटमेंट मौजूद हों, लेकिन हाल के दिनों में हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। तो आखिर ये हेयर बोटॉक्स क्या होता है और यह बालों के लिए कैसे फायदेमंद होता है? आइए जानते हैं...
क्या होता है हेयर बोटॉक्स?
हेयर बोटॉक्स एक तरह का डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट है जो बालों को अंदर से पोषण देकर उन्हें रिपेयर करता है। यह ट्रीटमेंट डैमेज और ड्राई बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। नाम भले ही बोटॉक्स हो, लेकिन इसमें स्किन वाले बोटुलिनम टॉक्सिन का इस्तेमाल नहीं होता। इसके बजाय, इसमें प्रोटीन, केराटिन, कोलेजन, अमीनो एसिड और विटामिन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को मजबूती और चमक देते हैं। यह ट्रीटमेंट बालों में मौजूद डैमेज हिस्सों को भरकर उन्हें फिर से हेल्दी, स्मूद और चमकदार बनाता है। इसे बालों के लिए एक तरह का “एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट” भी कहा जा सकता है।
हेयर बोटॉक्स कैसे काम करता है?
सबसे पहले बालों को शैंपू से अच्छी तरह साफ किया जाता है ताकि धूल, तेल और केमिकल्स निकल जाएं।
फिर एक खास बोटॉक्स फॉर्मूला बालों में लगाया जाता है जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
इस फॉर्मूला को हीट की मदद से बालों की क्यूटिकल्स में गहराई तक सील किया जाता है।
यह बालों को अंदर से रिपेयर करता है, जिससे वो स्वस्थ, मुलायम और मैनेजेबल बन जाते हैं।
हेयर बोटॉक्स के फायदे
डैमेज रिपेयर करता है – पॉल्यूशन, कलरिंग और हीट स्टाइलिंग से खराब हुए बालों को ठीक करता है।
बालों में नमी लाता है – जिससे ड्रायनेस और फ्रिज़िनेस कम होती है।
दोमुंहे बालों से राहत – हेयर बोटॉक्स स्प्लिट एंड्स को कम करता है।
बालों को मजबूत बनाता है – टूटने से रोकता है और घना दिखाता है।
चमकदार और सिल्की लुक – बालों में नेचुरल ग्लो और स्मूद फिनिश लाता है।
स्टाइलिंग में आसानी – बाल ज्यादा मैनेजेबल हो जाते हैं, जिससे स्टाइलिंग आसान हो जाती है।
पतले बालों में वॉल्यूम लाता है – बाल घने और भरे-भरे दिखते हैं।
कलर को प्रोटेक्ट करता है – कलर किए बालों के शेड को भी यह लंबे समय तक बनाए रखता है।
किनके लिए है यह ट्रीटमेंट?
रूखे, बेजान और फ्रिज़ी बालों वालों के लिए
कलर किए गए बालों वालों के लिए
पतले और कमजोर बालों वालों के लिए
घुंघराले या सीधे बाल, सभी प्रकार के बालों के लिए
उन महिलाओं के लिए जो स्ट्रेट नहीं, बल्कि नेचुरली हेल्दी बाल चाहती हैं
कितना रहता है इसका असर?
इस ट्रीटमेंट का असर लगभग 2 से 4 महीने तक रह सकता है। यह बालों की देखभाल और हेयर टाइप पर निर्भर करता है। बेहतर रिजल्ट के लिए किसी प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से ही यह ट्रीटमेंट करवाना चाहिए।