चेहरे के बाल हटाने का ये है देसी नुस्खा,
अब घर बैठे अपनाये ये तरीका
4 days ago
Written By: ANJALI
आजकल चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए बाजार में कई महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स मिलते हैं। ये तुरंत असर तो दिखाते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में बाल फिर से वापस आ जाते हैं। लगातार पार्लर जाने और महंगे ट्रीटमेंट कराने से कई महिलाएं थक चुकी हैं। ऐसे में हर कोई एक ऐसा तरीका चाहता है, जो सस्ता हो, सुरक्षित हो और लंबे समय तक असरदार साबित हो। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, दादी-नानी का एक घरेलू नुस्खा आज भी उतना ही कारगर है। यह नुस्खा खासकर उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जिनके चेहरे पर बाल एंड्रोजन हार्मोन बढ़ने की वजह से आते हैं।
चेहरे पर बाल क्यों आते हैं?
महिलाओं के चेहरे पर बाल आने का मुख्य कारण एंड्रोजन हार्मोन है। यह हार्मोन पुरुषों में अधिक पाया जाता है, जिससे उनकी दाढ़ी-मूंछ बढ़ती है। जब यही हार्मोन महिलाओं में बढ़ जाता है, तो उनके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी अनचाहे बाल दिखाई देने लगते हैं।
इस घरेलू नुस्खे के लिए क्या चाहिए?
1 कप गेहूं का आटा
1/2 कप पानी
1 छोटा चम्मच हल्दी
1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
बाल हटाने वाली लोई कैसे बनाएं?
गेहूं का आटा, पानी, हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर एक नरम लोई गूंथ लें।
इस लोई को चेहरे पर हल्के हाथों से लगभग 5 मिनट तक रोल करें।
जैसे-जैसे आप इसे घुमाएंगी, चेहरे के छोटे-छोटे बाल इसमें चिपककर निकल जाएंगे।
इस्तेमाल करते समय सावधानी
इसे हमेशा धीरे-धीरे रोल करें।
ज्यादा दबाव डालने या खींचने से चेहरे पर दाने और जलन हो सकती है।
संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
दादी-नानी के इस नुस्खे के फायदे
अनचाहे बाल हटाने के साथ-साथ यह डेड स्किन भी साफ करता है।
धीरे-धीरे टैनिंग को कम करता है, जिससे चेहरा निखरता है।
रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन टाइट होती है और जवां नजर आती है।
किसे इस नुस्खे से बचना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है, सरसों के तेल से एलर्जी है, या चेहरे पर एक्ने/चकत्ते हैं, तो इस उपाय को अपनाने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।