क्या है डाउन सिंड्रोम जिसपर आमिर खान ने बनाई फिल्म,
जन्म से पहले कैसे करे पहचान
1 months ago
Written By: ANJALI
एक मां बनने की यात्रा बेहद खास होती है। इस सफर में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका होने वाला बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित हो। लेकिन कुछ मामलों में जन्म से पहले ही कुछ जेनेटिक परेशानियां सामने आ सकती हैं — जैसे कि डाउन सिंड्रोम। अच्छी बात यह है कि आज मेडिकल साइंस इतनी आगे बढ़ चुकी है कि इन खतरों का अंदाजा गर्भधारण से पहले या शुरुआती गर्भावस्था में ही लगाया जा सकता है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आई जिसमें डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की कहानी दिखाई गई, चलिए आपको बताते है कि क्या इस बीमारी से बचा जा सकता है और इसके बारे में कब पता कर सकते है।
क्या होता है डाउन सिंड्रोम?
डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक स्थिति है, जो तब होती है जब बच्चे के शरीर में एक अतिरिक्त क्रोमोज़ोम (क्रोमोज़ोम नंबर 21) मौजूद होता है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो सकता है। हालांकि डाउन सिंड्रोम वाले कई बच्चे प्यार, शिक्षा और देखभाल से एक अच्छा जीवन जी सकते हैं, फिर भी समय रहते इसकी जानकारी मिलना बेहद जरूरी होता है।
समय पर कराएं टेस्ट
1. कैरियर्स स्क्रीनिंग टेस्ट (Carrier Screening):
अगर आप गर्भधारण की योजना बना रही हैं, तो यह टेस्ट यह बताता है कि आप किसी जेनेटिक बीमारी के वाहक (carrier) तो नहीं हैं — जिसमें डाउन सिंड्रोम भी शामिल हो सकता है।
2. एनआईपीटी (Non-Invasive Prenatal Testing):
यह टेस्ट गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों (10वें हफ्ते के बाद) में ही मां के खून में मौजूद डीएनए से यह जानने में मदद करता है कि भ्रूण में डाउन सिंड्रोम या अन्य क्रोमोज़ोम संबंधित समस्याएं तो नहीं हैं।
3. फर्स्ट ट्राइमेस्टर स्क्रीनिंग:
यह एक ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड का कॉम्बिनेशन होता है, जो 11वें से 13वें हफ्ते के बीच कराया जाता है। इससे डाउन सिंड्रोम के खतरे का आकलन किया जा सकता है।
क्यों जरूरी है पहले से सतर्कता?
समय रहते ये जांच कराने से माता-पिता को सही जानकारी मिलती है और वे आगे के निर्णय सोच-समझकर ले सकते हैं। इससे मानसिक तनाव भी कम होता है और बच्चे के लिए बेहतर योजना बनाई जा सकती है।
गर्भधारण सिर्फ एक शारीरिक प्रक्रिया नहीं, एक जिम्मेदारी भी है। अगर आप पैरें बनने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप पहले से ही सभी संभावित खतरों के बारे में जानें। इन टेस्ट्स को एक डर नहीं, बल्कि एक मदद के रूप में देखें — जो आपको और आपके होने वाले बच्चे को एक स्वस्थ जीवन की ओर ले जाएंगे।
Down Syndrome Test: जरूरी Prenatal टेस्ट्स प्रेगनेंसी से पहले
Down Syndrome का पता लगाना अब संभव है गर्भधारण से पहले। जानें कौन-कौन से Prenatal टेस्ट्स जरूरी हैं एक स्वस्थ बच्चे के लिए।