हफ्ते में 2 बार लगाये चेहरे पर कॉफी,
मिलेगा चमचमाता ग्लो
20 days ago
Written By: ANJALI
भारत में सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ होना आम बात है। कॉफी न सिर्फ नींद भगाती है, बल्कि शरीर को एनर्जी से भी भर देती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह रोज़ाना पी जाने वाली कॉफी आपकी त्वचा को भी निखार सकती है? जी हां, कॉफी का उपयोग स्किन केयर के लिए एक नेचुरल और असरदार उपाय माना जाता है।
कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ़, चमकदार और जवां बनाए रखने में सहायक होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर कॉफी लगाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं और किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
चेहरे पर कॉफी लगाने के मुख्य फायदे
1. नेचुरल स्क्रब की तरह करता है काम
कॉफी पाउडर का टेक्सचर ऐसा होता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह एक नेचुरल स्क्रब की तरह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और पोर्स को खोलता है।
2. स्किन को देता है ग्लो और नमी
कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है, जिससे त्वचा में ताजगी और चमक आती है। नियमित उपयोग से चेहरे पर नेचुरल ग्लो नज़र आता है।
3. डार्क सर्कल्स को करता है कम
अगर आप भी आंखों के नीचे काले घेरों से परेशान हैं, तो कॉफी फेस पैक आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद कैफीन सूजन को कम करने और डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है।
4. एंटी-एजिंग गुण
कॉफी में मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की उम्र को बढ़ने से रोकते हैं। ये फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करके त्वचा को जवां बनाए रखते हैं।
5. सन डैमेज से सुरक्षा
धूप में निकलने से त्वचा पर टैनिंग और दाग-धब्बे हो जाते हैं। कॉफी में मौजूद तत्व यूवी किरणों के प्रभाव को कम करने और स्किन टोन को समान बनाने में मदद करते हैं।
कॉफी का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान
कॉफी को आंखों के पास लगाने से बचें।
पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।
यदि कॉफी से एलर्जी है, तो इसे स्किन पर लगाने से बचें।
कैसे करें उपयोग?
आप कॉफी को शहद, दही या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर एक फेस पैक बना सकते हैं। इसे सप्ताह में 1-2 बार लगाना फायदेमंद होता है।