क्यों होते हैं मोबाइल फोन में दो माइक्रोफोन,
जानिए कैसे बेहतर होती है कॉल की क्वालिटी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Why Smartphones Have Two Microphones: आज लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है, लेकिन इसके कई फीचर्स के बारे में लोग सही जानकारी नहीं रखते। ऐसा ही एक फीचर है। फोन में दिया जाने वाला दो माइक्रोफोन सिस्टम। कई लोग समझते हैं कि एक माइक्रोफोन ही काफी होता है, लेकिन मोबाइल कंपनियां एक की बजाय दो माइक्रोफोन क्यों देती हैं, यह बहुत कम लोगों को पता होता है। कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज साफ सुनाई दे, बैकग्राउंड शोर कम हो और बातचीत में किसी तरह की रुकावट न आए। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए फोन में दो माइक्रोफोन लगाए जाते हैं। ये माइक्रोफोन कहां होते हैं, कैसे काम करते हैं और क्यों जरूरी हैं। इसी बात को आज हम आसान भाषा में समझाते हैं।
कहां लगाए जाते हैं फोन में माइक्रोफोन
मोबाइल फोन में पहला माइक्रोफोन यानी प्राइमरी माइक्रोफोन आमतौर पर फोन के निचले हिस्से में लगाया जाता है। जब आप किसी से बात करते हैं, तो आपकी आवाज सबसे पहले इसी माइक्रोफोन में जाती है और फिर दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है। दूसरा माइक्रोफोन जिसे ऑक्ज़िलरी माइक्रोफोन कहा जाता है, फोन के ऊपरी हिस्से में होता है। दोनों माइक्रोफोन की प्लेसमेंट अलग होती है क्योंकि दोनों का काम भी अलग-अलग होता है।
कॉलिंग के दौरान क्या भूमिका निभाता है दूसरा माइक्रोफोन
अब सवाल उठता है कि जब पहला माइक्रोफोन ही आवाज पहुंचा रहा है तो दूसरे की जरूरत क्यों? इसका कारण है नॉइज़ कैंसिलेशन। ऑक्ज़िलरी माइक्रोफोन आपके आसपास के शोर को पकड़ता है और उसे फिल्टर करता है, ताकि बातचीत करने वाले को आपकी आवाज साफ और बिना शोर के सुनाई दे। अगर फोन में सिर्फ एक माइक्रोफोन हो, तो हवा, ट्रैफिक, लोगों की आवाजें और दूसरे शोर कॉलिंग क्वालिटी को खराब कर सकते हैं। इसलिए कंपनियां बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए दूसरा माइक्रोफोन जोड़ती हैं।
क्यों जरूरी होते हैं दो माइक्रोफोन
मोबाइल कंपनियां सिर्फ अच्छा कैमरा या बड़ा स्क्रीन देने के लिए ही मेहनत नहीं करतीं, बल्कि कॉलिंग को भी बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होती है। इसलिए एक की जगह दो माइक्रोफोन लगाने से कॉलिंग में साफ आवाज मिलती है और शोर काफी हद तक कम हो जाता है। आज भी कई लोग इन फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं रखते, जबकि ये हमारी रोजमर्रा की मोबाइल कॉलिंग को काफी बेहतर बनाते हैं।