Ulefone ने लॉन्च किया दुनिया का पहला प्रोजेक्टर टैबलेट,
24,200mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बार फिर धमाका हुआ है। जहां ज्यादातर ब्रांड्स अपने टैबलेट्स को 10,000 या 12,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च करते हैं, वहीं रग्ड डिवाइस बनाने वाली कंपनी Ulefone ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने Armor Pad 5 सीरीज पेश की है, जिसमें 24,200mAh की विशाल बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला टैबलेट है, जिसमें इन-बिल्ट प्रोजेक्टर मौजूद है। इस सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं, Armor Pad 5 Ultra और Armor Pad 5 Pro, जिनमें अल्ट्रा मॉडल प्रोजेक्टर के साथ आता है।
1662 घंटे का बैटरी बैकअप Ulefone का कहना है कि Armor Pad 5 सीरीज की यह दमदार बैटरी 1662 घंटे का स्टैंडबाय बैकअप देती है। इसमें MediaTek Dimensity 7400X 5G चिपसेट लगा है, जो इसे अब तक का सबसे तेज रग्ड टैबलेट बनाता है। यह टैबलेट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिससे यह मल्टीटास्किंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
इन-बिल्ट प्रोजेक्टर वाला पहला टैबलेट इस सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में बिल्ट-इन प्रोजेक्टर दिया गया है, जो 960x540 रेज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो और मैनुअल फोकस के साथ डेडिकेटेड प्रोजेक्टर कंट्रोल बटन और वन-की क्विक एक्सेस फीचर मौजूद है। यानी अब कहीं भी और कभी भी आप इस टैबलेट को मिनी होम थिएटर में बदल सकते हैं।
दमदार बैटरी और तेज चार्जिंग Armor Pad 5 सीरीज सिर्फ बैटरी साइज में नहीं, बल्कि चार्जिंग स्पीड में भी दमदार है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जो इतनी बड़ी बैटरी को भी तेजी से चार्ज कर देती है। साथ ही, यह 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार, यह टैबलेट 109 घंटे तक टॉकटाइम और 109 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का समय देता है।
LED फ्लैश और शानदार कैमरा Armor Pad 5 Ultra में 754 LEDs वाले डुअल फ्लैश लाइट्स हैं, जो इमरजेंसी लाइटिंग का काम करती हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग दोनों के लिए शानदार है।
बड़ा डिस्प्ले और बेहतरीन ब्राइटनेस इस टैबलेट में 11 इंच का FHD डिस्प्ले है, जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका मजबूत डिजाइन इसे रग्ड लुक देता है, जो आउटडोर उपयोग के लिए परफेक्ट है।