भारत में टेस्ला की एंट्री: कीमतें होंगी प्रीमियम,
लेकिन सेवा में नहीं होगा कोई समझौता
1 months ago
Written By: anjali
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट को लेकर उत्साह अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि दुनिया की जानी-मानी ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अब जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। जी हां, जल्द ही टेस्ला भारत में अपनी कार लॉन्च करेगा। हालांकि, पहले की अफवाहों के विपरीत, टेस्ला की कारें भारत में 21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर नहीं आएंगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी भारत में फिलहाल स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी, बल्कि CBU (Completely Built Unit) रूट के जरिए कारों को इम्पोर्ट कर बेचेगी।
फुल इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते बढ़ेगी कीमत
खबरों की मानें तो काकी बिक्री CBU रूट से होगी। जिसका मतलब है कि इन पर फुल इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कारों की कीमत काफी बढ़ जाएगी। टेस्ला की सबसे किफायती मानी जाने वाली Model 3 भी अब भारतीय बाजार में BYD Seal से ज्यादा महंगी और BMW 3 Series के बराबर कीमत पर आ सकती है।
ये कारें आएंगी भारत?
टेस्ला की ओर से इंडिया में दो लोकप्रिय मॉडल्स Model 3 और Model Y पेश किए जाएंगे। इनकी कीमत ₹50 लाख से ₹70 लाख के बीच रहने की संभावना है। कंपनी इन कारों को प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखेगी, जहां पर ग्राहक रेंज, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के शानदार अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं।
दो शोरूम और एक वेयरहाउस से होगी शुरुआत
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला शुरुआत में भारत में दो शोरूम खोलेगी, जहां Model Y और Model 3 की बिक्री की जाएगी। साथ ही, कुर्ला (मुंबई) में एक बड़ा वेयरहाउस जून 2025 से ऑपरेशनल हो जाएगा, जो न सिर्फ कार डिलीवरी, बल्कि सर्विस और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट का भी मुख्य केंद्र होगा।
ग्राहक सेवा होगी टेस्ला की प्राथमिकता
वहीं भारतीय बाजार में अक्सर लग्जरी कार ब्रांड्स की मेंटेनेंस और सर्विस एक बड़ा मुद्दा रही है। लेकिन टेस्ला इस धारणा को तोड़ना चाहती है और यह वेयरहाउस इस बात का संकेत है कि कंपनी भारत में सिर्फ कार बेचने नहीं, बल्कि लंबे समय तक टिकने के इरादे से आई है।
हालांकि लोकल मैन्युफैक्चरिंग की कमी के कारण टेस्ला की कारें फिलहाल सिर्फ हाई क्लास के ग्राहकों के लिए कम्फेर्टेबल होंगी, लेकिन ब्रांड की वैल्यू और तकनीक इसे बाजार में एक मजबूत स्थान दिला सकती है।