शाओमी ने चीन में लॉन्च की नई रेडमी K90 सीरीज,
16GB RAM और 50MP कैमरा के साथ स्मार्टफोन की नई लाइन
1 days ago Written By: Aniket Prajapati
टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने आज अपने होम मार्केट चीन में नई स्मार्टफोन सीरीज रेडमी K90 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं – रेडमी K90 और रेडमी K90 प्रो मैक्स। दोनों फोन 5G कनेक्टिविटी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 16GB RAM के साथ पेश किए गए हैं। खासतौर पर रेडमी K90 प्रो मैक्स में बेहतरीन बैक कैमरा सेटअप और बोस स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 7500mAh की बड़ी बैटरी भी है। रेडमी K90 की चीन में शुरुआती कीमत 2599 युआन (लगभग 32,000 रुपए) रखी गई है, जबकि K90 प्रो मैक्स 3999 युआन (लगभग 49,000 रुपए) से शुरू होता है। दोनों ही मॉडल भारतीय बाजार में POCO ब्रांड के तहत F8 और F8 अल्ट्रा के नाम से उपलब्ध होंगे।
रेडमी K90 प्रो मैक्स: प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: रेडमी K90 प्रो मैक्स में 6.9-इंच की 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2608 x 1200 पिक्सल है। यह 12-बिट डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3500 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फिंगरप्रिंट सेंसर 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले है। फोन IP68 रेटेड है, यानी पानी और धूल से सुरक्षित।
कैमरा: इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP 102° अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ नया GEX मॉड्यूल और अलग D2 ग्राफिक्स चिप दी गई है। शाओमी का अब तक का सबसे बड़ा 6700mm² हीट डिस्पर्शन एरिया फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।
रैम, स्टोरेज और बैटरी: इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज है। बैटरी क्षमता 7560mAh है, जिसे 100W वायर्ड, 50W वायरलेस और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
रेडमी K90: स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: रेडमी K90 में 6.59-इंच की 2K AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2510 x 1156 पिक्सल है। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3500 nits ब्राइटनेस का सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले वाला है।
कैमरा: बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।
सॉफ्टवेयर और फीचर्स: फोन शाओमी हाइपर OS 3 पर चलता है। इसमें IP68 रेटिंग, इंफ्रारेड सेंसर, Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स हैं।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: रेडमी K90 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एड्रेनो 830 GPU है। चीन में यह 16GB RAM और 1TB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है।
बैटरी: फोन में 7100mAh बैटरी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।