Mahindra Scorpio N Z4 ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च,
कीमत और फीचर्स जानकर होंगे हैरान
1 months ago
Written By: ANJALI
अगर आप एक दमदार और भरोसेमंद कार लेने की सोच रहे हैं तो Mahindra suv आपके लिए एक शानदार ऑप्शन पेश किया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV Scorpio N का एक नया और किफायती ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है। अब Mahindra Scorpio N का Z4 वेरिएंट भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आ गया है। तो क्या कुछ खासियत है और कितने दाम में आपको ये मिल सकती है चलिए बताते है-
Mahindra Scorpio N Z4 AT प्राइज
पेट्रोल ऑटोमैटिक (AT) – ₹17.39 लाख (एक्स-शोरूम)
डीजल ऑटोमैटिक (AT) – ₹17.86 लाख (एक्स-शोरूम)
वहीं इसमें गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ Z6 डीजल वेरिएंट और Z8 सिलेक्ट पेट्रोल वेरिएंट में ही मिलता था, जिनकी कीमत क्रमशः ₹18.91 लाख और ₹19.06 लाख थी।
Mahindra Scorpio N: दमदार इंजन ऑप्शंस
वहीं बात करें अगर Mahindra Scorpio N में इंजन की तो इसमें 2 विकल्प मिलते हैं:
1.2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
आउटपुट: 200 bhp+
पीक टॉर्क: 380 Nm
2. 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन
हाई-स्पेक वर्जन: 173 bhp, 400 Nm टॉर्क
लो-स्पेक वेरिएंट: 132 bhp, 300 Nm टॉर्क
बता दें कि इन दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है। डीजल वेरिएंट के साथ 4WD (Four-Wheel Drive) का ऑप्शन भी मिलता है।
Scorpio N Z4 AT: फीचर्स
Z4 ऑटोमैटिक वेरिएंट कई प्रैक्टिकल और कम्फर्ट फीचर्स से लैस है, जैसे:
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायर्ड Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट
क्रूज कंट्रोल
मोनोक्रोम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
रियर यूएसबी पोर्ट
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
एंटी-पिंच ड्राइवर विंडो
सीट हाइट एडजस्टमेंट
लंबर सपोर्ट
Scorpio N Z4 AT सेफ्टी फीचर्स
Mahindra ने सेफ्टी को भी भरपूर अहमियत दी है। Z4 वेरिएंट में मिलते हैं:
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
एक्सटीरियर हाइलाइट्स
Z4 वेरिएंट में SUV की दमदार स्टाइल को बरकरार रखते हुए दिए गए हैं:
सिल्वर फ्रंट ग्रिल
डुअल बैरल हैलोजन हेडलैंप
ब्लैक फिनिश स्की रैक
रियर स्पॉइलर
17-इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कवर