Instagram लाया नया फीचर:
बिना टैग किए अब स्टोरी रीपोस्ट करना होगा आसान
2 days ago
Written By: Aniket Prajapati
Instagram ने अपने स्टोरीज प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव किया है। अब यूजर्स किसी भी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी को बिना टैग किए सीधे रीपोस्ट कर सकेंगे। पहले ऐसा करने के लिए जरूरी था कि क्रिएटर आपको टैग करे, लेकिन नए अपडेट के बाद यह बाधा खत्म हो गई है। इस बदलाव का मकसद यूजर्स के बीच कंटेंट शेयरिंग को आसान बनाना और स्टोरीज को तेजी से दर्शकों तक पहुंचाना है। सोशल मीडिया पर यह फीचर तेजी से चर्चा में है क्योंकि अब स्क्रीनशॉट या रिकॉर्डिंग की जरूरत नहीं होगी और कंटेंट के क्रेडिट भी सुरक्षित रहेंगे।
iOS और Android पर फीचर रोलआउट
Instagram ने इस नए फीचर को iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब कोई भी यूजर किसी पब्लिक प्रोफाइल की स्टोरी देखेगा, तो उसे “Add to Story” का नया विकल्प दिखाई देगा। इस बटन पर टैप करते ही स्टोरी सीधे Story Composer में ओपन हो जाएगी। यहां पर ओरिजिनल क्रिएटर का यूजरनेम भी दिखेगा, ताकि सभी को पता रहे कि कंटेंट किसका है। इस तरह रीपोस्टिंग पूरी तरह सुरक्षित और क्रेडिट के साथ होगी।
प्राइवेट अकाउंट्स और क्रिएटर कंट्रोल
यह सुविधा केवल पब्लिक अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है। प्राइवेट अकाउंट्स की स्टोरी किसी भी तरह से रीपोस्ट नहीं की जा सकती। साथ ही क्रिएटर्स को अपना कंट्रोल भी मिलता है। वे अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर “Allow Sharing to Story” बंद कर सकते हैं। अगर यह विकल्प ऑफ रहेगा, तो दर्शकों को स्टोरी पर नया रीपोस्ट बटन दिखाई ही नहीं देगा।
स्क्रीनशॉट की जरूरत कम और शेयरिंग आसान
इस नए फीचर से यूजर्स को स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। रीपोस्टिंग अब हाई-क्वालिटी और नेचुरल तरीके से होगी। Instagram इस कदम से X (Twitter) और TikTok जैसी प्लेटफॉर्म्स की तरह शेयरिंग को मुख्य फीचर बना रहा है।
ऑफिस नीति में भी बदलाव
Instagram ने अमेरिका में ऑफिस-बेस्ड कर्मचारियों के लिए नई नीति लागू की है। फरवरी 2026 से सभी कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस आना होगा। कंपनी का मानना है कि आमने-सामने काम करने से टीमों में तालमेल बढ़ता है और निर्णय तेजी से लिए जा सकते हैं।
भविष्य की दिशा
Instagram का यह अपडेट और नई नीति स्पष्ट संकेत देते हैं कि कंपनी प्लेटफॉर्म पर शेयरिंग कल्चर को मजबूत करना चाहती है। यूजर्स के लिए स्टोरीज और अधिक आसान होंगी और कंटेंट वायरल होने की गति बढ़ेगी।