हाइब्रिड कारों की मांग बढ़ी: कम पेट्रोल खर्च,
ज़्यादा माइलेज और पर्यावरण को कम नुकसान
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने लोगों को अब दूसरी तकनीकों की ओर देखने पर मजबूर कर दिया है। जहां कई लोग इलेक्ट्रिक और CNG वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं, वहीं बाज़ार में एक और विकल्प तेजी से लोकप्रिय हो रहा है—हाइब्रिड कारें। इन कारों को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन के बीच का लिंक माना जाता है। भारत में Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Honda City e:HEV जैसी हाइब्रिड कारें 25 से लेकर लगभग 28 किमी/लीटर तक का माइलेज देती हैं, जो इन्हें आम लोगों के लिए किफायती और भरोसेमंद विकल्प बनाता है।
हाइब्रिड तकनीक क्या है और कैसे काम करती है
हाइब्रिड कारें दो तरह के पावर सोर्स का इस्तेमाल करती हैं—एक पेट्रोल इंजन और दूसरा इलेक्ट्रिक मोटर। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि कम गति या ट्रैफिक में यह कार सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर की मदद से चल सकती है। जब कार ब्रेक लगाती है या धीमी होती है तो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए बैटरी खुद ही चार्ज हो जाती है। इसका फायदा यह होता है कि पेट्रोल की खपत कम होती है और माइलेज पारंपरिक कारों की तुलना में 20–30% तक बढ़ जाता है। यह तकनीक न केवल ईंधन बचाती है, बल्कि ड्राइविंग को भी बहुत स्मूथ और शांत बनाती है।
सिर्फ माइलेज नहीं, पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प
हाइब्रिड कारें कम स्पीड पर इलेक्ट्रिक मोटर से ज्यादा चलती हैं, इसलिए इनसे निकलने वाला कार्बन उत्सर्जन काफी कम होता है। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह तकनीक एक कारगर समाधान मानी जा रही है। साथ ही, इन कारों में इंजन और मोटर दोनों मिलकर काम करते हैं, जिससे ड्राइविंग अनुभव बेहद आरामदायक हो जाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह रेंज की चिंता भी नहीं रहती, इसलिए यह EV और पेट्रोल कारों के बीच का सुरक्षित और व्यावहारिक विकल्प बनती है।
भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय हाइब्रिड कारें
भारत में इस समय Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेगमेंट की सबसे चर्चित कारें हैं। दोनों लगभग 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देती हैं और फुल टैंक में 1200 किमी से अधिक रेंज का दावा करती हैं। वहीं सेडान सेगमेंट में Honda City e:HEV भी 26.5 किमी/लीटर के माइलेज के साथ काफी लोकप्रिय है। इन कारों में सनरूफ, 360° कैमरा और ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं, जो इन्हें सुरक्षित और मॉडर्न विकल्प बनाते हैं।