इस दिवाली सस्ती हो सकती हैं कारें! सरकार घटा सकती है GST दरें,
जानिए किन गाड़ियों पर मिलेगा कितना फायदा
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय एक बड़ी चर्चा चल रही है। सरकार जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर को आसान बनाने और टैक्स दरों में कटौती पर विचार कर रही है। अगर ये फैसला लागू होता है तो ग्राहकों को कार खरीदने पर बड़ी राहत मिल सकती है, खासकर छोटी कारों और कॉम्पैक्ट एसयूवी पर।
छोटी कारों पर टैक्स कम हो सकता है
फिलहाल छोटी कारों और हैचबैक पर 28% GST और 1% सेस लगता है। यानी कुल 29% टैक्स। अगर सरकार इसे घटाकर 18% करती है तो खरीदारों को सीधे 10% तक की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए , यदि किसी कार की एक्स-फैक्ट्री प्राइस 5 लाख रुपये है, तो मौजूदा टैक्स के साथ उसकी कीमत लगभग 6.45 लाख रुपये हो जाती है। नई व्यवस्था लागू होने पर यही कार करीब 5.90 लाख रुपये में मिलेगी। यानी एक कार पर करीब 55,000 रुपये तक की बचत।
किन कारों पर कितना फायदा मिलेगा?
अगर GST दरें घटती हैं तो हुंडई की कई लोकप्रिय गाड़ियों पर ग्राहकों को अच्छा खासा फायदा होगा।
हुंडई एक्सटर (₹5,99,900) – करीब ₹59,990 की बचत।
हुंडई i20 (₹7,50,900) – लगभग ₹75,000 तक की राहत।
हुंडई वेन्यू (₹7,94,100) – करीब ₹79,400 की बचत।
हुंडई क्रेटा (₹11,10,900) – लगभग ₹1,11,000 तक का फायदा।
किसे होगा सबसे ज्यादा लाभ?
GST कटौती का सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास ग्राहकों को मिलेगा। हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में 60,000 से 80,000 रुपये तक की कमी देखी जा सकती है। वहीं, क्रेटा जैसी बड़ी एसयूवी पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की राहत मिल सकती है। अगर सरकार GST दरें घटाती है तो इस दिवाली कार खरीदना लोगों के लिए पहले से कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। छोटी कारों और बजट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को सबसे बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।