Google ने भारत में लॉन्च किया नया Google AI Plus प्लान,
कम कीमत में मिलेंगे एडवांस्ड AI फीचर्स
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
Google ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान Google AI Plus लॉन्च कर दिया है। यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कम कीमत में Google के सबसे एडवांस्ड AI टूल्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसकी कीमत ₹399 प्रति माह रखी गई है, लेकिन नए यूजर्स इसे पहले छह महीनों तक ₹199 प्रति माह में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऑफर के साथ शुरुआत करना आसान है और यूजर्स बिना ज्यादा खर्च किए हाई-एंड AI फीचर्स का अनुभव ले सकते हैं।
Gemini 3 Pro और इमेज AI मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस
Google AI Plus का सबसे बड़ा आकर्षण है Google के अब तक के सबसे शक्तिशाली AI मॉडल Gemini 3 Pro तक एक्सपैंडेड एक्सेस। यह मॉडल कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन, कोडिंग, समस्या समाधान और आइडिया जनरेशन जैसे कामों में तेज, सटीक और स्मार्ट रिजल्ट देता है। इसके साथ यूजर्स को नया Nano Banana Pro इमेज मॉडल भी मिलेगा, जो बेहद डिटेल्ड, साफ और क्रिएटिव इमेज तैयार कर सकता है। यूजर्स Gemini ऐप में ही फोटो एडिटिंग और नई इमेज क्रिएशन कर पाएंगे।
AI वीडियो जनरेशन और नया Flow टूल
Google AI Plus में छोटे वीडियो बनाने की सुविधा भी दी गई है, जहां यूजर्स सीधे ऐप से वीडियो जनरेट कर सकेंगे। इसके अलावा Google ने Flow नाम का नया क्रिएटिव असिस्टेंट भी शामिल किया है, जो आइडिया सोचने, उन्हें विजुअल में बदलने और स्टोरी तैयार करने में मदद करता है। यह फीचर खासकर कंटेंट क्रिएटर्स, छात्रों और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।
Gmail और Docs होंगे और भी स्मार्ट
इस प्लान की खासियत है कि यह Google के रोजमर्रा के ऐप्स Gmail, Docs और Drive को और ज्यादा स्मार्ट बनाता है। Gemini की गहरी इंटीग्रेशन से यूजर्स तेज़ी से ईमेल ड्राफ्ट कर सकते हैं, पैराग्राफ को री-राइट कर सकते हैं, कंटेंट में सुधार कर सकते हैं और बड़े डॉक्यूमेंट का सार निकाल सकते हैं, वह भी बिना किसी अतिरिक्त टूल इस्तेमाल किए।
NotebookLM का एक्सटेंडेड एक्सेस
Google AI Plus के साथ यूजर्स को AI-आधारित रिसर्च असिस्टेंट NotebookLM का भी एक्सटेंडेड एक्सेस मिलता है। यह लंबे डॉक्यूमेंट पढ़कर महत्वपूर्ण जानकारी निकालता है, समरी तैयार करता है और कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाता है। यह छात्रों, शोधकर्ताओं और ऑफिस कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद है।
200GB स्टोरेज और फैमिली शेयरिंग
इस प्लान में यूजर्स को 200GB क्लाउड स्टोरेज दिया गया है, जो Google Photos, Drive और Gmail पर काम करेगा। इसके साथ इसे 5 फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर भी किया जा सकता है, जिससे एक ही प्लान पूरे परिवार के डिजिटल अनुभव को अपग्रेड कर देता है।
भारत में इसकी जरूरत क्यों बढ़ी?
Google का कहना है कि AI Plus भारत में पढ़ाई, ऑफिस काम, बिजनेस मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन और रोजमर्रा की डिजिटल जरूरतों को आसान बनाने का तरीका है। यह एक “ऑल-इन-वन AI अपग्रेड” है, जो भारतीय यूजर्स को हाई-टेक और स्मार्ट डिजिटल अनुभव देता है, वह भी किफायती कीमत में।