अब हाईवे पर यात्रा करना हो गया और भी सस्ता,
15 अगस्त से शुरू होगा सालाना FASTag पास, जानिए क्या होंगे फायदे
1 months ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, 15 अगस्त 2025 से FASTag का सालाना पास लॉन्च किया जाएगा। इस पास की मदद से वाहन चालक सालभर में 3000 रुपये देकर 200 बार हाईवे टोल पार कर सकेंगे।
क्या है यह नई योजना?
दरअसल इस नई नीति के तहत केवल नॉन-कमर्शियल प्राइवेट वाहनों के लिए यह पास उपलब्ध कराया जाएगा। इस पास की वैधता एक वर्ष की होगी। यानी, एक बार 3000 रुपये रिचार्ज करने पर एक साल तक वाहन चालक 200 बार टोल पार कर सकेगा, बिना हर बार अतिरिक्त भुगतान किए।
किन्हें मिलेगा लाभ?
जानकारी के मुताबिक, यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो हाईवे के आसपास रहते हैं या जिन्हें रोजाना टोल पार करना पड़ता है। जैसे किसान, ऑफिस जाने वाले या ग्रामीण क्षेत्र के निवासी। खासकर वे लोग जो 60 किलोमीटर के दायरे में बार-बार टोल पार करते हैं, उन्हें सबसे ज्यादा राहत मिलेगी।
क्या होगा फायदा?
-
टोल बूथ पर लंबी कतारों से राहत मिलेगी
-
ट्रांजेक्शन में तेजी और पारदर्शिता आएगी
-
वाहन चालकों को भारी आर्थिक बचत होगी
-
टोल को लेकर विवादों की संख्या घटेगी
-
यात्रा का अनुभव सुगम और सहज होगा
कैसे मिलेगा यह पास?
इस सालाना FASTag पास को पाने के लिए वाहन चालकों को Rajmarg Yatra App डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा NHAI या सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट पर भी एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जहां से यह पास लिया जा सकता है। भुगतान डिजिटल माध्यम जैसे UPI के जरिए होगा।
क्या यह योजना सभी के लिए अनिवार्य है?
फिलहाल इस योजना को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। यह वैकल्पिक रहेगी। यानी जिन लोगों का टोल खर्च सालाना 3000 रुपये से कम है, वे चाहे तो मौजूदा FASTag रिचार्ज पद्धति का ही उपयोग कर सकते हैं।