कम दाम में चाहिए Automatic गियरबॉक्स वाली कार,
ये है शानदार ऑप्शन
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
अगर आप कम दाम में एक नई कार खरीदना चाहते हैं और वह भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आए, तो इस लेख में हम आपके लिए ऐसी ही कार लेकर आए हैं। इनमें सिर्फ ब्रेक और एक्सेलरेटर पैडल ही मौजूद होते हैं जिससे चलाना काफी आसान हो जाता है। अगर आप भी ऑटोमैटिक कार खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए किफायती विकल्प लेकर आए हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 VXI AMT
इस कार में 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 बीएचपी की मैक्स पावर जेनरेट करता है। यह एंट्री लेवल कार 24.9 kmpl तक का माइलेज देती है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में 6 एयरबैग, 7-इंच टचस्क्रीन और एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
सूची में दूसरी कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो है, जिसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जो 65 एचपी और 89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
रेनॉ क्विड RXT AMT
अगर आप ऑटोमैटिक कार खरीदना चाहते हैं तो क्विड भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसका माइलेज 22.3 kmpl है। इस कार की हैंडलिंग आसान है और यह ट्रैफिक में भी बेहतर प्रदर्शन करती है।
मारुति सुजुकी VXI AMT
भारत में मिलने वाली यह दमदार हैचबैक 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 66 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। यह कार 26.68 kmpl तक का माइलेज देती है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।