नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब फोटो कॉपी नहीं, सिर्फ फेस ID से होगा काम,
जानें इसकी ख़ासियत
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
New Aadhaar FaceRD App Launched: आधार कार्ड अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। UIDAI ने नया Aadhaar FaceRD ऐप लॉन्च किया है, जो आपके फेस ID के जरिए आपकी पहचान साबित करेगा। इसका मतलब ये हुआ कि अब होटल, एयरपोर्ट या सिम खरीदते समय आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। अप्रैल 2025 में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ऐप की जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर दी थी। अब यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
क्या है Aadhaar FaceRD ऐप और कैसे करता है काम
Aadhaar FaceRD ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। हालांकि यह अभी डेवलपर वर्जन में है, लेकिन इसे आम लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। iPhone यूजर्स को इसके लिए थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी। इस ऐप की खास बात यह है कि यह आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर और चेहरे की पहचान से ही आपकी पूरी पहचान को वेरिफाई कर देता है। यूजर को ऐप इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा। फिर यूजर को एक 6 अंकों का पिन सेट करना होगा। इसके बाद अगली बार लॉगिन करते समय सिर्फ QR कोड स्कैन करके पहचान साबित की जा सकेगी।
कहां-कहां होगा इस्तेमाल और क्या हैं फायदे
यह ऐप होटल, एयरपोर्ट, सिम कार्ड खरीदने जैसे कई कामों में इस्तेमाल हो सकता है। यहां तक कि कहीं पर आधार वेरिफिकेशन के समय यूजर यह तय कर सकेगा कि वह कौन सी जानकारी साझा करना चाहता है जैसे केवल चेहरा, पता या सिर्फ नाम। इसमें एक Share ID विकल्प भी है, जिससे डिजिटल रूप से पहचान शेयर की जा सकती है। सबसे बड़ी बात ये है कि सामने वाले को आपकी पूरी जानकारी नहीं मिलेगी। इससे डेटा सिक्योरिटी बनी रहेगी और फर्जीवाड़े की संभावना भी घटेगी।
अब आधार का मतलब सिर्फ एक नंबर नहीं बल्कि चेहरा भी
इस ऐप की मदद से अब आपको बार-बार आधार की फोटोकॉपी या प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप न सिर्फ पेपरलेस पहचान का तरीका है, बल्कि यह आपकी जानकारी को भी सुरक्षित रखता है। UIDAI की ये पहल आधार को और भी स्मार्ट, सुरक्षित और आसान बना रही है।