Maruti Suzuki Victoris SUV ने मारी प्रीमियम फीचर्स,
लेवल-2 ADAS और 5-स्टार सेफ्टी के साथ दमदार एंट्री
5 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई और प्रीमियम SUV Victoris को पेश कर दिया है। यह SUV कंपनी की Arena रेंज का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है, जो Brezza से ऊपर स्थित होगी। कंपनी ने इसे “Got It All” टैगलाइन के साथ लॉन्च किया है, जो इसके फीचर्स और टेक्नोलॉजी को पूरी तरह दर्शाता है। Maruti Suzuki जल्द ही Victoris की बुकिंग शुरू करेगी, जबकि कीमतों की आधिकारिक घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। इस नए मॉडल के साथ कंपनी मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate और Toyota Hyryder जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।
सेफ्टी फीचर्स में नई मिसाल
Maruti Suzuki की गाड़ियों पर अक्सर सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन Victoris के साथ कंपनी ने इस धारणा को बदलने की कोशिश की है। इस SUV को 5-स्टार BNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में शामिल करती है। Victoris में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जो सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि Maruti पहली बार भारत में लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) लेकर आई है और Victoris से ही इसकी शुरुआत हो रही है। इस ADAS सूट में कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं, जिनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कर्व स्पीड रिडक्शन, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन चेंज अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा SUV में चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो-होल्ड फंक्शन भी दिया गया है, जो Victoris की सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।
आकर्षक डिजाइन और नए रंगों का संगम
Victoris का डिजाइन प्रीमियम फील देने के साथ ही सादगी बनाए रखता है। इसका फ्रंट लुक e-Vitara से प्रेरित है, जिसमें ब्लैक्ड-आउट लोअर हाफ और बॉडी कलर का टॉप हाफ इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट में स्लेंडर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिन्हें पतली क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है। बंपर पर हाई-सेट फॉग लैम्प्स इसे एक अलग पहचान देते हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो बड़ा क्वार्टर ग्लास SUV की लंबाई को और ज्यादा उभारता है। इसमें 17-इंच टरबाइन-स्टाइल एयरो-कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो Victoris को एक डायनामिक लुक देते हैं। पीछे की ओर SUV में कनेक्टेड LED टेललैंप्स लगाए गए हैं, जिनका स्कैटर ग्लो पैटर्न Maruti की अन्य गाड़ियों से बिल्कुल अलग है। इस SUV के डाइमेंशन्स की बात करें तो इसकी लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,655 मिमी, ऊंचाई 1,795 मिमी और व्हीलबेस 2,600 मिमी है। Victoris कुल 10 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिनमें 3 डुअल-टोन और 7 मोनोटोन कलर ऑप्शंस शामिल हैं। इनमें Mystic Green और Eternal Blue दो नए शेड्स पेश किए गए हैं, जो इस SUV के प्रीमियम अपील को और बढ़ाते हैं।
प्रीमियम इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स
Victoris के इंटीरियर को प्रीमियम और हाई-टेक अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें ब्लैक-आइवरी डुअल-टोन डैशबोर्ड के साथ थ्री-लेयर लेआउट दिया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल का इस्तेमाल हुआ है। सीटों पर टेक्सचर्ड अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक एक्सेंट्स लगाए गए हैं, जो SUV की केबिन क्वालिटी को और निखारते हैं। S-CNG वेरिएंट में भी बूट स्पेस को प्रैक्टिकल बनाए रखने के लिए CNG सिलेंडर को फ्लोर के नीचे शिफ्ट किया गया है। SUV के केबिन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10.1-इंच SmartPlay Pro-X टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो 8-स्पीकर Infinity साउंड सिस्टम और Dolby Atmos 5.1 चैनल सपोर्ट के साथ आता है। Maruti Suzuki ने Victoris में पहली बार 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो SUV को पूरी तरह हाई-टेक अपील देता है। इसके अलावा 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, PM2.5 एयर फिल्टर, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
दमदार इंजन और ड्राइविंग परफॉर्मेंस
Victoris में पावरट्रेन ऑप्शंस Grand Vitara से लिए गए हैं। इसमें दो इंजन विकल्प दिए गए हैं। पहला 1.5L NA पेट्रोल इंजन है, जो 103 Hp की पावर और 139 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। Maruti ने इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का ऑप्शन भी दिया है। इस SUV में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का विकल्प भी उपलब्ध है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। All Grip Select सिस्टम के तहत इसमें Auto, Snow, Sport और Lock जैसे मल्टी-टेरेन मोड्स दिए गए हैं, जो विभिन्न सड़क परिस्थितियों में बेहतर कंट्रोल प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल का फीचर भी जोड़ा गया है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप है, जो 92.5 Hp की पावर और 122 Nm का टॉर्क देता है। इसे e-CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है।
शानदार माइलेज का वादा
Victoris न सिर्फ प्रीमियम फीचर्स में आगे है बल्कि माइलेज के मामले में भी दमदार साबित होती है। 1.5L NA पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.18 km/l और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.06 km/l का माइलेज देता है। AWD वेरिएंट में यह आंकड़ा घटकर 19.07 km/l हो जाता है। CNG वेरिएंट में SUV 27.02 km/kg का माइलेज देती है, जबकि 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में यह आंकड़ा बढ़कर 28.65 km/l तक पहुंच जाता है।