अगर दीवाली पर लेना चाहते हैं कार…तो आपके काम की है ये खबर…
टैक्स कीमतों में हो सकता है बड़ा बदलाव…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस बार दिवाली आपके लिए डबल खुशियां लेकर आ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है और अब सरकार टैक्स स्ट्रक्चर को सरल और हल्का बनाने की तैयारी में है। इससे छोटी कारों की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
छोटी कारें होंगी और सस्ती
फिलहाल 4 मीटर लंबाई तक और 1200 सीसी इंजन वाली पेट्रोल, CNG और LPG हैचबैक कारों पर 28% जीएसटी और 1% सेस यानी कुल 29% टैक्स लगता है। प्रस्तावित बदलाव के तहत इन्हें सीधे 18% जीएसटी स्लैब में लाने की तैयारी है। यानी हैचबैक और छोटी कारें खरीदने वालों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
एसयूवी और बड़ी कारों पर भी असर
वर्तमान में एसयूवी और लग्जरी कारों पर 43% से 50% तक टैक्स देना पड़ता है। नई व्यवस्था में इन्हें 40% के स्पेशल स्लैब में डाला जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि बड़ी कारों और एसयूवी की कीमत में भारी कटौती तो नहीं होगी, लेकिन टैक्स स्ट्रक्चर पहले से साफ और आसान हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक कारें रहेंगी पहले जैसी
इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फिलहाल सिर्फ 5% जीएसटी लगता है। प्रस्तावित बदलाव में इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और यह दर आगे भी बरकरार रखी जाएगी। यानी ईवी खरीदारों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा।
नया जीएसटी स्ट्रक्चर
सरकार की योजना है कि जीएसटी दरों को सिर्फ दो बड़े स्लैब 5% और 18% में सीमित किया जाए। वहीं, लग्जरी आइटम्स और सिगरेट जैसी चीजों पर 40% टैक्स लगाया जाएगा। इससे न सिर्फ टैक्स सिस्टम आसान होगा बल्कि ऑटो सेक्टर में कारों की लंबाई और इंजन कैपेसिटी पर चलने वाले विवाद भी खत्म हो जाएंगे।
आम जनता और अर्थव्यवस्था के लिए फायदा
अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो दिवाली तक छोटी कारों की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। इससे आम लोगों के लिए कार खरीदना आसान होगा, ऑटो सेक्टर की बिक्री बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को भी सीधा लाभ मिलेगा। 21 अगस्त को मंत्रियों की समिति इस प्रस्ताव पर चर्चा करेगी और इसके बाद सितंबर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में अंतिम मंजूरी मिल सकती है। यानी इस बार दिवाली पर कार खरीदारों के लिए बड़ी राहत का तोहफा तय माना जा रहा है।